

45 वर्ष : अपने नाम को सार्थक करता युवा प्रवर्तक – लतिका जाधव,पुणे
युवा प्रवर्तक दस जुलाई 2023 मे अपने कार्य काल के 45 वर्ष पूर्ण कर रहा है, इस अवसर पर शुभकामनाएं!
*युवा प्रवर्तक* हमेशा अपने नाम को सार्थक करता है। जिसने हमें अहिंदी क्षेत्र के लोगों को यहाँ जोड़कर हमेशा लिखने के लिए प्रोत्साहित किया है।
महाराष्ट्र के पाठक और रचनाकार मध्यप्रदेश की यहां से प्रकाशित होती वार्ताएं, राजनीति,साहित्य, संस्कृति और विविध विषयों से जुड़ी जानकारी डिजिटल पत्रिका होने के कारण पढ़ सकते हैं।
डिजिटल पत्रिका हम जिनको भेजते हैं, वह अन्य पाठकों तक गावों मे अग्रेषित करते हैं। जिस कारण हिंदी का प्रचार और अच्छा पढ़ने की सुविधा हमारे समूह को महाराष्ट्र में मिल रही है।
हम जैसे रचनाकारों को बिना किसी भेदभाव के युवाप्रवर्तक मे स्थान दिया गया है। इसलिए युवा प्रवर्तक के प्रधान संपादक श्री. देवेंद्र भाई सोनी जी और उनके साथ जो कार्यरत समूह है, उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
युवा प्रवर्तक हमेशा ज्ञान का दीप जलाकर अज्ञान को नष्ट करेगा, यही विश्वास है। अभिनंदन!
– लतिका जाधव,
पुणे,महाराष्ट्र

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

आदरणीय देवेन्द्र सोनी जी को बहुत -बहुत
ह बधाई । युवा प्रवर्तक को 45 वर्षों के अथक प्रयत्न जिस ऊँचाई पर लेगे वह सराहनीय है।आपके पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान अतुलनीय है।युवा -प्रवर्तक सही मायने में युवा रचनाकारों को नई दिशा दे रहा।सभी के आलेख अच्छे हैं।बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।🙏🙏🌺