

आत्मीय सम्मेलन सम्पन्न
हैदराबाद ।
सिद्धार्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल वनस्थलीपुरम हैदराबाद तेलंगाना में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का आत्मीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम में अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। उपस्थित अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ गुंडाल विजय कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए जिससे मनोबल बढ़ता है और अध्यापक और छात्र छात्राओं के बीच दूरी कम होती है जिससे बेहतर शिक्षा प्राप्त होती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज को प्रेरणा मिलती है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
