

किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा सम्पन्न
4 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया वाइस आफ खण्डवा व किशोर नाईट का होगा आयोजन
खण्डवा।
किशोर दा के जन्मदिन व खण्डवा गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी को लेकर किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा महापौर अमृता यादव के मुख्य आतिथ्य, किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के संरक्षक व कलेक्टर अनूपकुमार सिंह के मार्गदर्शन व रणवीरसिंह चावला की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला ने स्वागत उद्बोधन देते हुए किशोर सांकृतिक प्रेरणा मंच व कार्यो की जानकारी दी। साधारण सभा मे किशोर दा के जन्मदिन व खण्डवा गौरव दिवस पर किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा आयोजित बैंक आफ इंडिया वाइस ऑफ खण्डवा गायन प्रतियोगिता व 4 अगस्त को खण्डवा गौरव दिवस व किशोर नाईट पर गायक कलाकार व अतिथि आमंत्रित करने हेतु रूपरेखा तय की गई। किशोर नाईट हेतु गायक पर विचार किया गया।बैंक ऑफ इंडिया वाइस ऑफ खण्डवा का ऑडिशन बी ग्रुप का 26 जुलाई,ऑडिशन ए ग्रुप का 27 जुलाई, क्वार्टर फाइनल 28 जुलाई,सेमी फाइनल 29 जुलाई फाइनल 2 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया।साधारण सभा मे संरक्षक व महापौर अमृता यादव ने किशोर नाईट में किशोर दा को गाने वाले गायक कलाकार को बुलाया जाने की बात रखी और कहा कि खंडवा के लिए गौरव की बात है कि महान कलाकार किशोर दा ने इस भूमि पर जन्म लेकर खंडवा का नाम देश विदेश में गायकी के क्षेत्र में रोशन किया उसी अनुरूप किशोर दा के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम भव्य हो । कलेक्टर अनूपकुमार सिंह बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी किशोर दा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश शासन की मंशा अनुसार गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है शीघ्र ही गौरव दिवस को लेकर जिला प्रशासन की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 4 अगस्त को भी किशोर नाइट में अच्छे गायक कलाकार की प्रस्तुति हो जिसका आनंद खंडवावासी ले सके। एसडीएम अरविंद चौहान ने किशोर नाईट के आयोजन को खण्डवा गौरव दिवस में सम्मिलित कर बड़े गायक व कलाकार को बुलाकर भव्य आयोजन करने की बात कही। प्रसिद्ध गायको से आने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है। साधारण सभा में महापौर अमृता यादव संरक्षक व कलेक्टर अनूपकुमार एडीएम केआर बड़ोंले,कार्यसमिति चेयरमैन व एस डी एम अरविंद चौहान, निगम उपायुक्त प्रदीप जैन, रणवीर सिंह चावला, नारायण बाहेती, सुनील सकरगाये, आशीष चटकेले, सुरेन्द्रसिंह सोलंकी, सुनील जैन, हरदीप सिंह छाबड़ा, अविनाश शुक्ला, राजीव शर्मा, भूपेंद्रसिंह चौहान, चंद्रशेखर मिश्रा, विजय राठी, मंगलेश शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, सोभाग सांड, लक्ष्मणसिंह चौहान,जितेंद्र चौधरी, राकेश पाठक, अनुराग राठौर, रितेश चौहान व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।आभार सचिव नारायण बाहेती ने माना।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
