साप्ताहिक मिलन केंद्र गांधी नगर मे श्रीमद राज योग शिविर संपन्न

साप्ताहिक मिलन केंद्र गांधी नगर मे श्रीमद राज योग शिविर संपन्न

गांधी नगर।
आनंदालय गांधी नगर संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र गांधी नगर सेक्टर 14 मे संचालक और भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात द्वारा संचालित निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी और प्रवीण सिंह सिंधा द्वारा श्रीमद राज योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें योग गुरु आत्म प्रकाश कुमार जी खास उपस्थित हुए थे. उन्होंने सभी को योग प्राणायाम कराया गया था और योग शिक्षक श्री रमन भाई परमार ने बच्चों मे हसी पहुचा कर खुश किए थे, इस शिविर में सेक्टर 13 से भावना बहन पाठक, धर्मीष्ठा बहन जयंत भाई चैहान, एडवोकेट कांति भाई पटेल, विमला बहन पटेल, पूर्व शिक्षक झीना भाई, निमिषा बहन गिरीश भाई पंड्या और पार्वती बहन पटेल जी और अन्य भाई बहन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे. शिविर में सभी ने योग किए थे।
यह शिविर में श्री प्रवीण सिंह सिंधा ने श्रीमद राज योग के बारे में जानकारी दी गई थी. और राज योग भी कराया गया था, यह शिविर में साप्ताहिक मिलन केंद्र के सदस्य और वसाहत के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अंत में डॉ गुलाब चंद पटेल जी द्वारा श्रीमद राज योग के आध्यात्मिक विद्यालय के आचार्य प्रवीण सिंह सिं धार आत्म प्रकाश कुमार जी ने सभी भाई बहनो का आभार व्यक्त किया गया.

डॉ गुलाब चंद
संचालक साप्ताहिक मिलन केंद्र गांधी नगर
Mo 8849794377

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here