

15000 नये सदस्य बनाएगा भारतीय किसान संघ
इटारसी।
भारतीय किसान संघ इटारसी की तहसील बैठक कृषि उपज मंडी सभागार में संपन्न हुई, भारतीय किसान संघ इटारसी के प्रवक्ता नरेन्द्र गौर नें बताया कि बैठक में भारतीय किसान संघ के संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे । बैठक में आगामी कार्ययोजना, मूंग खरीदी में आ रही समस्या, बिजली संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गयी ! भारतीय किसान संघ के संभाग संगठन मंत्री दिनेश शर्मा नें बताया कि आगामी समय में भारतीय किसान संघ का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान प्रारंभ होनें जा रहा है, जिसमें भारतीय किसान संघ इटारसी नें 15000 नये सदस्य बनानें का लक्ष्य लिया है ।
*मूंग खरीदी में गड़बड़ी करनें वालों पर कार्यवाही हो*
बैठक में किसान संघ नें बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य चल रहा है किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या आने़ं पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही हो, पैसे लेकर मूंग तुलाई करने़ वाले सर्वेयर अथवा कर्मचारियों पर भी कार्यवाई होनी चाहिए !
*यह रहे उपस्थित*
बैठक में भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री रजत दुबे, तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, मंडी प्रभारी श्यामशरण तिवारी, तहसील मंत्री सुभाष साध, राजेश साध, ओमप्रकाश महालहा,राजकुमार चौरे, नरेन्द्र गौर, जगदीश कुशवाहा, राकेश वर्मा, सुमित सलारिया, आदि कार्रकर्ता उपस्थित रहे !

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
