

कर्नल डा गिरिजेश सक्सेना को डॉ वल्लभ दास शाह विविक्त अनुवाद सम्मान
भोपाल
मप्र लेखक संघ द्वारा 02जुलाई230को साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें संघ द्वारा 2023के लिये अलंकरण तथा सम्मान भी घोषित किये गये।
कर्नल डा गिरिजेश सक्सेना को डॉ वल्लभ दास शाह विविक्त अनुवाद सम्मान -2023 से नवाजा गया है। यह सम्मान जन मिलन नायडू के ऐतिहासिक पुस्तक निज़ाम ए भोपाल के अनुवाद पर मिला है । यह कृति का भी सम्मान है।
कर्नल डा गिरिजेश सक्सेना ने संघ के प्रबंधन एवं चयन समिति का आभार व्यक्त किया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
