

इन्द्र धनुष
कभी देखा है?
आसमान को धरती से मिलते?
हां! क्षितिज पर, सतरंगी
इन्द्र धनुष ने ली होगी अंगड़ाई,
अंक में बैठ उसके,
सघन काले मेध ने संवारे होंगे,
बन कुंडलित केस।
सूर्य रश्मियों की पड़ते ही
स्वर्णिम आभा,
दमक उठा होगा यौवन उसका।
इन्द्र ने जल बर्षा कर,
किया होगा प्रक्षालन,
सांझ भी अकुलाइ होगी
देखने को प्रणय बेला ।
नक्षत्रों ने मिलकर मयंक संग
की होंगी गुप्त मंत्रणाएं ।
ऐसे ही नहीं –
क्षितिज की गोद में,
इतराया होगा इंद्र धनुष।।
–आर्यावर्ती सरोज “आर्या ”
लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
