

विधायक वर्मा ने 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रु. के विधायक निधी से स्वीकृत कार्यों के अऩुशंसा पत्र करे वितरित
विधानसभा में निवासरत् विभिन्न समाजों को मांगलिक भवन एवं छत चबुतरों के स्वीकृति पत्र भेट किये
खण्डवा।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी पार्टी के इस मूल मंत्र के आधार पर चलते हुए हमनें आज हमारी खण्डवा विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक समाज जो मांगलिक भवन का निर्माण कराना चाहते है। उन सभी समाज के वरिष्टों को विधायक निधी से सहयोग राशि के अनुशंसा पत्र भेट किए गए। साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु मांग अऩुसार छत चबुतरे के अऩुशंसा पत्र भी सौपे गए। विकास यात्रा के दौरान किए गये वादों को निभाते हुए खण्डवा विधानसभा से विधायक देवेन्द्र वर्मा ने विधानसभा में निवासरत् विभिन्न समाजों को मांगलिक भवन एवं छत चबुतरों के आज 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रु. के समाज के प्रतिनिधियों को स्वीकृति पत्र भेट किए।
विधायक वर्मा नें बुधवार को खण्डवा शहर के गौरीकुंज सभागृह में विधायक निधी की राशि के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें संबोधित करते हुए विधायक वर्मा नें कहाँ कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में जोभी जरुरत् या आवश्यक्ता आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लायी जाएगी । उसे आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि, आपका सेवक, आपका भाई बनकर पूर्ण करुगां ।
विधायक वर्मा ने सभागृह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह भी आश्वस्त किया कि विधायक निधी से स्वीकृत अऩैक कार्यों का भूमिपूजन हम कर चूंके है और शीघ्र अतिशीघ्र उन कार्यों को पूर्ण कर हम लोकार्पण भी करेंगे । सड़क,नाली, पुल, पुलिया के साथ-साथ हम व्यक्ति का संर्वागीण विकास भी हमारी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के माध्यम से कर रहे है ।
*कार्यक्रम से पूर्व वरिष्ट समाजसेवियों का विधायक एवं महापौर ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत*
*विधायक द्वारा इन समाजों को भेट किये अनुशंसा पत्र*
ग्राम पंचायत विवरण ग्राम पंचायत विवरण
ग्राम मथेला-गोकुलगांव मालाकार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण नहाल्दा राठौर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण
सिवना मालाकार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण खुटफल गुर्जर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण
भामगढ़ कुन्बी पटेल समाज के सामुदायिक भवन निर्माण सहेजला सार्वजनिक छत चबुतरा निमार्ण अमलपुरा कुन्बी पटेल समाज के सामुदायिक भवन निर्माण खण्डवा सिलावट समाज सामुदायिक भवन तिरंनदाजपुर कुन्बी पटेल समाज के सामुदायिक भवन निर्माण खण्डवा सरयूपारी ब्राह्रण समाज, सामुदायिक भवन
बमनगांव आखई गुर्जर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण आनंदपुर खैगांव, सार्वजनिक छत चबुतरा निर्माण टिटियाजोशी कालजियाखेड़ी गुर्जर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण, खण्डवा सिंधी समाज बोरगांवखुर्द कुन्बी पटेल समाज के सामुदायिक भवन निर्माण खण्डवा नर्मदीय ब्राह्मण समाज
बावड़ियाकाजी गुर्जर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण
नहाल्दा यादव भारुड़ समाज के सामुदायिक भवन निर्माण
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष द्रव्य राजेश डोगरे हरीश कोटवाले महापौर अमृता यादव, जिला महामंत्री राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना परमजीत सिंह नारंग कैलाश पाटीदार जिला उपाध्यक्ष त्रय दिनेश पालीवाल, नंदन करोड़ी राहुल मेहता जिला मिडिया प्रभारी मंगलेश सिंह तोमर सह मिडिया प्रभारी श्रृंगी उपाध्याय नगर निगम अध्यक्ष अऩिल विश्वकर्मा त्रिलोक पटेल मुकेश साद कैलाश राठौर सुनिल जैन मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन, आशीष राजपूत, भानु प्रताप सिंह, गोविन्द वर्मा निलेश निदाने, जीवन डिंडोरे, नितिश बजाज, धनवीर राजपाल, दीपक राठौर, बबलू बंजारी, ज्ञानसिंह, हरीओम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रवीण पांडे एवं आभार मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह द्वारा व्यक्त किया गया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
