रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क प्याऊ का समापन

रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क प्याऊ का समापन

सागर।
मानव सेवा एवं समाज सेवा को समर्पित श्री राम सेवा समिति जिसमें जो प्रतिवर्ष रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर भीषण गर्मी में नि: शुल्क प्याऊ संचालित करती आ रही है उसका तीन महीने बाद आज समापन हुआ। विद्वान पंडित जे के पाठक द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ भगवान राम जी की पूजा सहित यह शुभ कार्य प्रारंभ हुआ। पूजा अर्चना में सभी धर्मों के प्रतिनिधि एवं अतिथि शामिल थे। ज्ञात हो कि यह समिति 26 वर्षों से लगातार रेलवे स्टेशन पर प्याऊ लगाकर यात्रियों को ठंडे मटको का शुद्ध जल पिलाती आ रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजवादी विचारक रघु ठाकुर ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि हमें पानी पिलाना भी है पानी बचाना भी है। उन्होंने श्रीराम
सेवा समिति को भोपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जी- 20 समिट में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सम्मानित किए जाने को सागर वासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला सम्मान कहा। उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण सम्मान के लिए पूरे देश से 21 सामाजिक संस्थाओं का चयन किया गया था जिनमें सागर की श्रीराम सेवा समिति भी शामिल थी। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस पेयजल सेवा को सागर के नाम को सार्थकता प्रदान करने वाला व्यक्त करते हुए समिति अध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी, सेवादारों, नगर की प्रमुख संस्थाओं और नागरिकों को इस पुण्य कार्य में अपनी सकारात्मक सेवाएं प्रदत्त करने के लिए सराहा और कहा कि बारिश नहीं होने की स्थिति में आवश्यक होने पर प्याऊ की संचालन अवधि को बढ़ा दिया जाएगा।
अध्यक्षीय भाषण में वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक शुकदेव प्रसाद तिवारी ने श्रीराम सेवा समिति के सहयोग से जिले के अन्य स्टेशन पर शुरू हुई पेयजल व्यवस्था के लिए प्रेरणादायक कहा।
विशिष्ट अतिथि रमाकांत यादव ने गर्मियों के बाद प्याऊ के समापन उपरांत वर्ष के शेष दिनों में समिति को सक्रिय रखते हुए विशेषतः किशोर और युवा वर्ग के लिए बौद्धिक, शैक्षणिक, रचनात्मक और सकारात्मक कार्यक्रम करने का परामर्श दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम पार्षद युवा समाजसेवी शैलेष केसरवानी ने समिति को तन-मन-धन से अपना निःस्वार्थ सहयोग देने का वायदा किया।
कार्यक्रम का सफल, विधिवत संचालन किया समिति के वरिष्ठ संरक्षक हरीसिंह ठाकुर ने। अतिथियों का स्वागत विनोद तिवारी, डी पी कोष्ठी, बालकृष्ण अग्रवाल, डी पी वैद्य, मोतीराम सचदेवा, पी एल विश्वकर्मा आदि ने किया। समिति अध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया।इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वालों में मानव सेवा समिति खुरई को स्व.किशनलाल पाहवा स्मृति सम्मान, सागर की सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान को स्व.तीरथदास हसरेजा स्मृति सम्मान के अलावा एल आई सी परिवार,पटेल परिवार एवं जल सेवा में 26 वर्षों से लगातार सेवा कार्य करने पर सेवाधारियों का सम्मान, स्टेशन परिवार, पुलिस थाना परिवार का स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक संस्था द्वारा सम्मान शब्द का गौरव रखते हुए नगर की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों उमा कान्त मिश्र श्यामलम्,आर के तिवारी पाठक मंच, डॉ सुश्री शरद सिंह और म प्र उर्दू अकादमी के समन्वयक आदर्श दुबे से सम्मान पत्रों का वाचन कराकर अभिभूत किया। प्रलेस संस्था अध्यक्ष टी आर त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पप्पू तिवारी, भगवान दास रायकवार,ओ पी दुबे, सुबोध मलैया, हरी शुक्ला, संतोष पाठक, कुंदन पाराशर,
कपिल बैसाखिया,बी पी उपाध्याय,आर आर पाण्डेय, मुकेश तिवारी, रमेश दुबे, जगदीश सागर,चंपक भाई, मुकेश निराला, किरण जैन, अपर्णा चतुर्वेदी, अमित रावत, उर्मिला कोष्ठी, इंदू, पारस जैन,राम सिंह ठाकुर, मनीष तिवारी, अक्षय नायक सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

डॉ चंचला दवे सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here