

प्राचीन गुरुगादी पर नार्मदीय ब्राह्मण महासभा ने पादुका पूजन किया
इटारसी।
खरगोन जिले के अंतर्गत ग्राम शिवना में अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज की अति प्राचीन गुरुगादी है। जिसकी स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य जी ने की थी। इस गुरुगादी पर लगभग 40 वर्षों तक इटारसी निवासी श्री नरेंद्र पगारे जो श्री श्री 1008 स्वामी विवेकानंद के रूप में गुरुगादी पर थे। विगत 17 जुलाई को उनका दुखद निधन हुआ था। उनके निधन के पश्चात पहली गुरु पूर्णिमा पर सामाजिक बंधु बांधव एवं सैकड़ों की संख्या में गुरुगादी के शिष्य एवं ग्रामवासी मौजूद थे ।दोपहर 12:00 बजे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ एवं सभी शिष्यो एवं ग्रामीणों सहित अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पादुका पूजन किया एवं गुरुगादी को प्रणाम किया।प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि स्व.श्री नरेंद्र पगारे प्रमोद पगारे के बड़े भाई थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
