

युवा मांझी समाज ने किया शिक्षा एवं खेल मे प्रतिभा सम्मान
मुख्य अतिथि के रूप मे श्री बी.के.बाथम जी पूर्व कमिश्नर नर्मदापुरम उपस्थित हुए
इटारसी ।
दिनांक 2जुलाई दिन रविवार को ईश्वर रेस्टोरेंट न्यास कालोनी मे युवा मांझी समाज संगठन( युमांस) इटारसी व्दारा चौथे वर्ष मे शिक्षा एवं खेल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो के लिए श्री निषादराज रजतवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम मे नर्मदापुरम जिले के चालीस से ज्यादा प्रतिभायो का सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। युमांस संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष रायकवार ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री वी. के.बाथम जी पूर्व कमिश्नर नर्मदापुरम उपस्थित हुए। कार्यक्रम मे सर्व प्रथम सभी अतिथियो एवं उपस्थित समाजिक बन्धुओ व्दारा दीप प्रायोजित कर भगवान श्री निषादराज महाराज के जयकारे के साथ उनके तैलचित्र कि पूजा अर्चना कि गई।स्वागत उद्बोदन संगठन संरक्षक रोहित रायकवार ने किया।कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री हेमराज रायकवार जी ने की। मुख्य अतिथी श्री वी .के बाथम ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का शुभकामनाऍ देकर कहा कि हमेशा की तरह पढ़ाई करते रहें तथा उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश व समाज का नाम रोशन करें।उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र मे आपकी रुचि है उसमे कडी मेहनत कर आगे बढे। आप निश्चित ही सफल होगे। प्रतिभा किसी सुविधाओ की मोहताज नही होती है। वह अपने प्रयास से अपना मुकाम बना लेती है। कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे श्री सीताराम जी रायकवार बी.एल.केवट अशोक मासब श्रीमति बिदिया मांझी पषार्द नंदकिशोर संतौरे रमेश चौरासीया नर्मदापुरम उपस्थित थे।कार्यक्रम मे राकेश रायकवार, सोनू गोयले, संजय केवट अनिल रायकवार महेश रायकवार कैलाश रायकवार पवन रायकवार रवि शंकर संतौरे एवं नर्मदापुरम जिले के समाजसेवी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मोहन रायकवार ने किया तथा आभार रजत रायकवार ने किया।
इटारसी नर्मदापुरम के सम्मानीत छात्र/ छात्राओ का नाम
कक्षा 5वी देवंशी रायकवार 99.%5 कक्षा 8वी फलक रायकवार 85% कक्षा 10वी 83% निशान्त रायकवार 82%कनक कहार 78% याचिका रायकवार 77% कक्षा 12वी नमन रायकवार 89% काजल रायकवार 78.6% वैशनावी रायकवार 76% कक्षा 8 वी रेश्मा केवट 78% कक्षा 10 92.6% अंशिका केवट 90.6%दिप्ती नौरिया 89.9% योगेशवरी सिंगारिया 87%उन्नति मांझी 85% हर्ष रायकवार 81.3% प्रखर सुनानीया 78% यातिका सिंगारिया 75% कक्षा 12 वी मोहित मालवीय 93.8% निकिता केवट 83%जयेश केवट 78%
इटारसी नर्मदापुरम खेल प्रतिभा का नाम
प्रिया रायकवार रुम रेस गोल्ड मेडल नर्मदापुरम खेल से पूनम मंसोरिया व्हालीबाॅल सीनियर नेशनल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
