गुरुपूर्णिमा पर काव्य पाठ का आयोजन किया

गुरुपूर्णिमा पर काव्य पाठ का आयोजन

खण्डवा।
गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर ककस(कवि कला संगम )द्वारा
गुरुओ का अभीनन्दन एवं वर्षा के आगमन पर काव्य पाठ का आयोजन सुमेर सिंह सोलंकी (अध्यक्ष पेंशन एसोशियसन) ,मुख्यअतिथि ख्यात साहित्यकार रघुवीर शर्मा के आतिथ्य में”ज्योतिकुंज”शुक्ला नगर में रखा गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां शारदा के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।
ककस सचिव नितेश चौरे ने कूँकु, अक्षत लगा अतिथियों एवं साहित्यकार,कवियों का स्वागत किया।
ककस संस्थापक सुनील उपमन्यु ने ककस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
इस कार्यक्रम में वयोवृध्द जनों में गोविंद कराहे (रिटायर्ड कृषि विस्तार अधकारी)एवं यशवंत राव शर्मा (रिटायर्ड शिक्षक)का पुष्पहार ,शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर सम्मानित वयोवृद्ध गुरुवर गोविंद कराहे जी ने कहा कि मैं आज ककस के मंच से सम्मानित हो गौरव महसूस कर रहा हूं।अपने 86 वर्षीय जीवनकाल में यह सुखद क्षण है । मै सभी को आशीर्वाद प्रदान करता हूं।
सम्मानित यशवंत राव शर्मा ने भी अपने जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मैं यह सम्मान पा कर अपने को धन्य कर रहा हूं । ककस का साहित्यिक सामाजिक दृष्टिकोण उत्तम है ।
मुख्य अतिथि रघुवीर शर्मा जी ने कहा आज गुरुपूर्णिमा पर संस्था द्वारा गुरुओ का सम्मान करना उत्तम है ।
ककस संस्था की गतिविधियों के बारे में मैं सुनता एवं पढ़ता रहता हूं।ककस अच्छा कार्य कर रही है।
अध्यक्षता कर रहे सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि ककस मुझे साहित्यकार बना कर ही छोड़ेगी । मैं ककस के कार्यक्रमो में आना अपने आपको धन्य समझता हूं।
इस अवसर पर संजय चौरे,निर्मल मंगवनी ,महिला मंडल की सुनीता – बरोले,कांता गंगराड़े, नेहा कुलकर्णी योगेश बरोले ,शर्मिष्ठा बरोले किरण चौरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
सुनील चौरे द्वारा लेखिका सारिका अनूप जोशी द्वारा लिखित लघुकथा संग्रह “एक नन्ही उम्मीद”की समीक्षा पढ़ी गयी ।
ततपश्चात उपस्थित साहित्यकार कवियों में तारकेश्वर चौरे दीपक चाकरे ओमप्रकाश चौरे अर्जुन बुंदेला राजेश सोनी,रंजना जोशी,
महेश मूलचंदानी ने वर्षा के आगमन पर कविताएं सुनायी ।
आभार प्रदर्शन नितेश चौरे किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here