

कमल यूथ क्लब द्वारा श्री दादा जी को भोग प्रसादी पश्चात प्रारंभ हुआ भक्तों के लिए विशाल भंडारा : आज भी निरंतर जारी रहेगा देर रात तक विशाल भंडारा
खंडवा।
कमल यूथ क्लब द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित दो दिवसीय भंडारे की शुरुवात रविवार सुबह 11 बजे दादाजी की समाधि पर भोग लगाकर प्रसादी सेवा प्रारंभ कर दी गई। प्रथम दिवस ही लाखों की संख्या में प्रसादी पाई। क्लब उपाध्यक्ष सतनाम सिंह होरा एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि नगर में स्थित पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्धि पा रहे श्री दादाजी धाम में देश विदेश से श्रद्धालु लाखों की संख्या में श्री दादाजी मंदिर पहुंच कर धुनि मैया में नारियलों की आहुति दे कर दादाजी के श्री चरणों में मथ्था टेक कर अपने को धन्य महसूस करते हैं। भक्तों की सेवा के लिए कमल यूथ क्लब वर्षों से निरंतर भंडारे की व्यवस्था करता आ रहा है। श्री दादाजी धाम के मदन भाऊ द्वारा कमल यूथ क्लब के स्टाल पर आकर सर्वप्रथम देवी स्वरूपा 5 कन्याओं का पूजन कर प्रसादी वितरण का सिलसिला प्रारंभ हुआ। रविवार को रात्रि 12 बजे तक लगभग 25 क्विंटल आटे की गरमा गरम पूरी सब्जी और अचार का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य आज सोमवार गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर देर रात्रि तक निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान क्लब अध्यक्ष विनोद देशराज, सचिव श्याम हेमवानी, संरक्षक माणक अग्रवाल, शरद बंसल, द्वारका सेन, विजय खत्री, चंद्रशेखर डोरवाल, राजेश पुरोहित, उत्कर्ष वर्मा, पवन मेहता, पत्रकार निर्मल मंगवानी, गिरधारी अग्रवाल, धर्मेंद्र शर्मा, शत्रुघ्न वासवानी, अशोक वर्मा, मनोज कुमार बंसल, अमित बंसल, ताराचंद जेठवानी, राकेश भोले, मनोहर संतवानी, ओमप्रकाश दशोरे, अमित, मनोहर बंसल, प्रमोद राठी, वरुण बंसल आदि सहित 100 से अधिक सेवाधारी भक्त विशाल भंडारे में अपनी सेवाएं दे रहे है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
