

महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने पेंटिंग उतारकर विधिवत कला प्रदर्शनी का किया समापन
ग्वालियर 1 जुलाई 2023
ग्वालियर की महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने आज सायं स्मार्ट सिटी और रंग शिल्प समिति के तत्वावधान में बैजाताल कला दीर्घा में आयोजित चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी का पेंटिंग उतारकर विधिवत समापन किया । इस अवसर पर कलाकारों को साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि रचनात्मक सृजन का यह सिलसिला निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। समापन पूर्व उन्होंने प्रदर्शित कलाकृतियों का अवलोकन किया तथा कलाकारों से भरपूर अपनेपन के साथ वार्तालाप किया । उल्लेखनीय है कि महापौर रंग शिल्प समिति के कई कार्यक्रमों में कलाकारों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करती रही हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री केपी श्रीवास्तव ने महापौर का स्वागत किया तथा समिति के सचिव श्री धृति वर्धन गुप्ता ने महापौर को अपनी एक पेंटिंग उपहार में दी। एक अन्य कलाकार श्री रमन भटनागर में महापौर को सुंदर गमले में लगा पौधा भेंट किया ।
प्रदर्शनी समापन बेला पर कलाकार सर्वश्री मुकुंद केतकर, मधु सुदन शर्मा, हरीश धवन, एस के मिश्रा, श्रीमती कुसुम लता शर्मा, डॉ नीना खरे, श्रीमती मीना मिड्ढा, श्रीमती पल्लविका चौधरी सहित प्रदर्शनी में शामिल कलाकार डॉक्टर मीरा जैन, डॉक्टर सुनीता प्रजापति, राजबाला अरोरा, डॉक्टर बलवंत भदोरिया, डॉक्टर ओपी माहोर, उमेंद्र वर्मा, गिर्राज गुप्ता, अनूप शिवहरे, मौजूद थे ।
ज्ञातव्य हो कि स्मार्ट सिटी मिशन के आठवें स्थापना दिवस के मुबारक मौके पर दिनांक 26 जून से प्रदर्शनी लगाई गई थी जिस में डॉ बलवंत भदौरिया, डॉ ओमप्रकाश माहौर ,सर्व श्री उमेन्द्र वर्मा, अनूप शिवहरे, राम महेश्वरी,डॉ सुनीता प्रजापति, डॉ संजय धवले ,डॉ मीरा जैन ,श्रीमती राजबाला अरोरा, डॉ अर्चना तिवारी, चन्द्रसेन जाधव, श्रीमती इन्दु राव, गिर्राज गुप्ता ,सुभाष अरोरा, धृतिवर्धन गुप्त,के पी श्रीवास्तव की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
