पिलखुवा में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्यिक संस्थान के तत्वाधान में एक विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया

हमारा प्यारा हिंदुस्तान विश्व में सिरमौर था सिरमौर रहेगा
– राष्ट्रीय मार्गदर्शक वरिष्ठ कवि अशोक गोयल

पिलखुवा।
हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के तत्वाधान में एक विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता डॉ माधुरी डडसेना ने की संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी रचना से सभी की वाहवाही लूटी, मुख्य अतिथि के रूप में छंदा आचार्य श्री रामनाथ साहू ननकी संस्थापक बिलासा छंद महालय अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल, रितु गर्ग सिलीगुड़ी, मीना बंधन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संपादक जयवीर सिंह, कुमार मनोज रहे। सरस्वती वंदना एकता गुप्ता काव्य ने की, स्वागत गीत की प्रस्तुति दिलीप कुमार शर्मा दीप ने दी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष रिंकू दुबे वैष्णवी जन्मदिन पर विशेष रुप से आयोजित किया गया कार्यक्रम में सभी रचनाकारों ने रिंकू दुबे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में जश्न ए आजादी के दो दिवसीय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सहभागी सभी ने पूर्ण रूप से सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु पांडे त्रिधा ने किया।कार्यक्रम में सुरेश सुलोदिया,वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल, ओम प्रकाश द्विवेदी,कवि तिलोकचंद फतेहपुरी, प्रोफेसर मीना श्रीवास्तव, ऋतु अग्रवाल, प्रियंका भूतड़ा, मीनू झा, रश्मि पांडेय, ममता मेहता, पारुल जैन, आशा झा, मीनू राजेश शर्मा, अभिषेक मिश्रा ,रमा बहेड़ आदि अनेक रचनाकार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। वरिष्ठ साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने दार्जिलिंग मैं होने वाले दो दिवसीय कवि सम्मेलन के बारे में भी प्रकाश डाला और कहा ऐसे कवि सम्मेलन साहित्य जगत में बहुत ही जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here