स्वतं.संग्राम सैनानियों की सम्माननिधि में बढ़ोत्तरी पर जिला उत्तराधिकारी संगठन ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

स्वतं.संग्राम सैनानियों की सम्माननिधि में बढ़ोत्तरी पर जिला उत्तराधिकारी संगठन ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

इटारसी।
लोकतंत्र सैनानियों के सम्मान कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने स्वतं.सं.सैनानियों की पेंशन को भी 25000/- से 30,000/- करने की घोषणा की जिसका जिला उत्तराधिकारी संगठन,नर्मदापुरम ने प्रशंशा की और जिले के समस्त सैनानी परिवारों की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया है।जैसा कि जिले के उत्तराधिकारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय विधायक डाॅ सीतासरन शर्मा से मिला था और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा था।
आज ही उत्तराधिकारी संगठन के इंदौर पदाधिकारियों ने बताया कि लोकतंत्र सैनानियों के सम्मान कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने लोकतंत्र सैनानियों के साथ साथ स्वतं.सं.सैनानियों की पेंशन भी समान करने की घोषणा कर दी है जिसका जिला उत्तराधिकारी संगठन,नर्मदापुरम के पदाधिकारियों जयप्रकाश अग्रवाल,अशोक मालवीय,आलोक गिरोटिया,हरीश मालवीय,मुकेश पाराशर व नरेन्द्र मालवीय ने स्वागत् किया है।

जिला उत्तराधिकारी
संगठन,नर्मदापुरम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here