रंग शिल्प कला प्रदर्शनी का समापन 1 जुलाई को

रंग शिल्प कला प्रदर्शनी का समापन 1 जुलाई को

ग्वालियर 30 जून 2023
स्मार्ट सिटी ग्वालियर तथा रंग शिल्प समिति के संयुक्त तत्वाधान में बैजाताल स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर की कला दीर्घा में 26 जून से प्रारंभ कला प्रदर्शनी का शनिवार 1 जुलाई की संध्या को सायं 5:00 बजे समापन होगा । आज देर शाम तक दर्शकों ने पेंटिंग और मूर्ति कला का भरपूर आनंद लिया ।
पुरातत्वविद डॉक्टर एन के समाधिया ने प्रदर्शनी अवलोकन उपरांत कलाकारों से कलाकृतियों की सृजन प्रक्रिया पर बातचीत करते हुए कलाकृतियों की सराहना की। उनके साथ दो ग्रैंडसन भी प्रदर्शनी देखने आए थे । मूर्त और अमूर्त पेंटिंग और मूर्तियों का अवलोकन करते हुए उन्होंने कलाकारों के साथ साथ बच्चों से भी वार्तालाप जारी रखा ताकि बच्चों में भी कला के प्रति व्यापक दृष्टि विकसित हो सकें । उनका बच्चों को साथ लाना और प्यार से कला के बारे में समझाना वस्तुतः प्रशंसनीय है।

आब-ए-चश्म के लेखक विश्वास वर्धन गुप्त, नगर के वरिष्ठ कलाकार प्रकाश सक्सेना, आलोक शर्मा, संभावना शील युवा मूर्तिकार सौरभ राय तथा उनके साथी सहित कई आर्टिस्ट जिनका का काम प्रदर्शित है वह भी इस अवसर पर मौजूद थे ।

प्रदर्शनी में -डॉ बलवंत भदौरिया ,डॉ ओमप्रकाश माहौर ,सर्व श्री उमेन्द्र वर्मा, अनूप शिवहरे, राम महेश्वरी ,डॉ सुनीता प्रजापति , डॉ संजय धवले ,डॉ मीरा जैन ,श्रीमती राजबाला अरोरा ,डॉ अर्चना तिवारी ,चन्द्रसेन जाधव, श्रीमती इन्दु राव ,गिर्राज गुप्ता सुभाष अरोरा ,रंग शिल्प समिति के सचिव धृतिवर्धन गुप्त तथा अध्यक्ष पी के श्रीवास्तव की कलाकृतियां प्रदर्शित हैं।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here