

शिक्षा सत्र के प्रारंभ में ही चरामेति ने बांटी लेखन सामग्री
कुशालपुर।
नये शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही बच्चों को पढाई में परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए चरामेति फाउंडेशन ने शासकीय प्राथमिक शाला, खो खो पारा के बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार कॉपी एवं अन्य लेखन सामग्रियों का वितरण किया।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि नवीन पूर्व माध्यमिक शाला, कुशालपुर के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी. पी. अखिलेश जी थे एवं अध्यक्षता डॉ. मृणालिका ओझा ने की। उक्त गरिमामय कार्यक्रम एस जी ओक, प्रवीण चौहान, शीतल कुमार साहू, पी एन तिवारी, डी के पात्रिकर, प्रेम प्रकाश साहू, रौशन बहादुर, श्रीमती आकांक्षा तिवारी आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
