

पीपल सह बट वृक्षों का वृक्षारोपण किया
रानी पिपरिया।
दिनांक 29/06/2023 दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत रानी पिपरिया अंतर्गत पटेल बाबा देवस्थान खेल प्रांगण में भगवान नारायण चतुर्मास बैकुंठ धाम गमन देवसयनी एकादशी के पुनीत अवसर पर पीपल सह बट वृक्षों का वृक्षारोपण करते हुए ग्राम पंचायत रानीपिपरिया के उपसरपंच श्रीमान धनराज कुशवाहा, वरिष्ठ जननेता एवं पंचायत पंच ठाकुर चंदनसिंह जी, वरिष्ठ पंच श्री के पी सायलवार संग सुरेश कुमार सायलवार, राजेश सायलवार एवं अन्य ग्रामीण जनों की गरिमा मयी उपस्थिति में ग्राम की समृद्धि, विकास एवं राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण एवं विकास की दिशा में एक छोटा सा प्रयास किया गया ईश्वर से प्रार्थना है देशवासियों को ऐंसे ही पुनीत कार्य करने में सहयोगी बनने की प्रेरणा प्रदान करने की कृपा करें

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
