

ग्वालियर चंबल संभाग के कृषकों के लिए आयोजित कार्यशाला
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश अग्रणी प्रदेश -कमल पटेल
ग्वालियर ।
म प्र मे कृषकों के हित तमाम सारी योजनाएं संचालित की जा रही है, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के उपयोग से कृषकों की आमदनी को बढ़ाया जा सकता है,म प्र देश का पहला राज्य है जहां इस योजना के तहत 5870आवेदनो में 4448करोड रूपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, यह बात वर्चुअल जुड़े कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही,
दरअसल में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं एम पी फार्म गेट एप पर प्रतिभागियों की भागीदारी को बढ़ाने के मकसद से होटल रेडिसन में एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला के प्रारंभ में प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड जी बी रश्मि ने मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजना के जरिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी विस्तार से जानकारी दी, कार्यशाला में संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरविंद कुमार शुक्ला, प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड जी वी रश्मि जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह खास तौर से मौजूद रहे, कार्यशाला को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के माध्यम से मध्य प्रदेश में सराहनीय कार्य किया गया है, ग्वालियर चंबल संभाग में इसकी अपार संभावनाएं हैं ,इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजना का अधिक से अधिक फायदा कृषकों को मिले इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जाना जरूरी है, उन्होने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में सरसों का तेल, मधुमक्खी पालन, टमाटर, धनिया,आलू बड़ी मात्रा में होता है,कृषक आधुनिक तकनीक अपनाकर अपनी आमदनी बढा सकते हैं, उन्होंने बताया कि ग्वालियर संभाग में 200करोड रूपए और चंबल संभाग में 100करोड रूपए इस फंड में व्यय करने का लक्ष्य रखा गया है, कुलपति प्रोफेसर शुक्ला ने कहा कि एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजना का म प्र मे व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ है, महिला उद्यमियों द्वारा उक्त योजना का लाभ उठा कर तकरीबन 2753प्रोजेकट स्थापित किए हैं, प्रश्न उत्तर सत्र में प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड द्वारा कार्यशाला में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के सवालों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया, कार्यशाला में मौजूद कृषि, नाबार्ड, उद्यानिकी,
एपीडा,बैंक, सहित अन्य महकमों के विशेषज्ञों द्वारा विषय वस्तु पर जानकारी भी दी गई।
कार्यशाला में डा पूजा सिंह द्वारा ए आई एफ योजना के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई, एमपी फार्म गेट एप के संबंध में एन आई सी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक मुशर्रफ सुल्तान तथा मंडी बोर्ड के सहायक संचालक योगेश नागले सहित चीफ प्रोग्रामर संदीप चौबे ने जानकारी दी ,कार्यशाला के अंत में बड़े ही नपे तुले शब्दों में म प्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय के संयुक्त संचालक रोहणी प्रसाद चक्रवर्ती द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
