

कला दीर्घा का पंजाबी अकादमी मध्यप्रदेश भोपाल की अध्यक्ष ने अवलोकन किया
ग्वालियर 29 जून 2023
स्मार्ट सिटी मिशन के आठवें स्थापना दिवस पर बैजाताल स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर की कला दीर्घा में आयोजित रंग शिल्प कला प्रदर्शनी में आज पंजाबी अकादमी मध्यप्रदेश भोपाल की अध्यक्ष श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी जो खुद भी एक पेंटर हैं ने आकर कलाकृतियों का अवलोकन किया तथा कलाकारों के काम की सराहना की । उन्होंने निकट भविष्य में अकादमी की तरफ से कला केंद्रित कार्यक्रम आयोजित करने की भी बात कही। उनकी दो पेंटिंग भी पूर्व में रंग शिल्प की एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा चुकी हैं। नगर के प्रसिद्ध कलाकार एवं कला गुरु मुकुंद केतकर और महिला विमर्श पर काव्य सृजन के लिए ख्याति लब्ध साहित्यकार पवन करण सहित नगर के कई बुद्धिजीवी और कलाप्रेमी नागरिकों ने भी आज प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रदर्शनी 1 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से देर शाम तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी ।
प्रदर्शनी में डॉ बलवंत भदौरिया,डॉ ओमप्रकाश माहौर,उमेन्द्र वर्मा अनूप शिवहरे, राम महेश्वरी, डॉ सुनीता प्रजापति ,डॉ संजय धवले डॉ मीरा जैन, श्रीमती राजबाला अरोरा, डॉ अर्चना तिवारी, चन्द्रसेन जाधव ,श्रीमती इन्दु राव, गिर्राज गुप्ता, सुभाष अरोरा -रंग शिल्प समिति के सचिव धृतिवर्धन गुप्त तथा अध्यक्ष पी के श्रीवास्तव की कलाकृतियां प्रदर्शित हैं।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
