राष्ट्र के ह्रदय स्थल संस्कारधानी में पंच दिवसीय समर्थ गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रारंभ : पंच कल्याणक महासिद्ध चक्रीय क्रिया योग साधना

राष्ट्र के ह्रदय स्थल संस्कारधानी में पंच दिवसीय समर्थ गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रारंभ : पंच कल्याणक महासिद्ध चक्रीय क्रिया योग साधना

जबलपुर।
दादा गुरु के सानिध्य में राष्ट्र के ह्रदय नगर संस्कारधानी में पंच दिवसीय गुरू पर्व कार्यक्रम का.
प्रथम चरण 29 जून 2023 देवशयनी एकादशी से संपूर्ण नर्मदा तीर्थ क्षेत्र में , चातुर्मास काल में दादागुरु की पंच कल्याणक महासिद्ध चक्रीय क्रिया योग साधना *121 आचार्य* द्वारा , महारुद्र महाअभिषेक के साथ प्रारंभ हुआ। द्वितीय चरण*30 जून से 1 जुलाई तक होगा जिसमें नर्मदा पुत्रों द्वारा सम्पूर्ण नर्मदा तीर्थ क्षेत्र एवम् अन्य पवित्र जीवनदायनी नदियों के पथ पर , गुरु स्वरूप देववृक्ष मूर्ति की स्थापना की जाएगी। गुरुसत्ता के प्रति अपनी आस्था श्रद्धा को प्रगट कर , दादागुरु के महाव्रत महा अभियान में अपना योगदान देते हुए , महासंकल्प के साथ सद्गुरु परिवार व नर्मदा भक्त सेवा कार्य प्रारंभ करेंगे।
जिसके पश्चात तृतीय चरण*2 जुलाई* में सायं काल गौधुली बेला में ,24 घंटे अखंड नाम संकीर्तन के साथ , गुरु स्वरूप देववृक्ष मूर्तियों से निर्मित पंचवटी , मां नर्मदा अमृत जल कलश की परिक्रमा प्रारंभ होगी।
*चतुर्थ चरण* में गुरुपूर्णिमा 3जुलाई 2023 को भगवान सत्य मारुति मंदिर परिसर , समर्थ सिद्ध धूनी श्री आसन जी शिमला हिल्स कालौनी मदन महल में समर्थ सदगुरु दादागुरु का पादुका पूजन , अर्चन – आशीर्वाद के साथ ,महाप्रसादी महाभोग आयोजित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here