अंतरराष्ट्रीय कवि-गीतकार अमन अक्षर का 1 जुलाई को सागर में एकल काव्यपाठ : मप्र और राजस्थान के 6 शहरों में जारी है शृंखला

अंतरराष्ट्रीय कवि-गीतकार अमन अक्षर का 1 जुलाई को सागर में एकल काव्यपाठ : मप्र और राजस्थान के 6 शहरों में जारी है शृंखला

सागर।
‘ राम गीत ‘ से देश-विदेशों में भारत का नाम रोशन कर खासा ख्याति प्राप्त करने वाले अंतरराष्ट्रीय कवि-गीतकार अमन अक्षर का ‘ द सोलटॉक-लिटरेचर सोसायटी ’ और ‘ क्लैप प्रोजेक्ट ‘ के संयुक्त तत्वावधान में शुरू एकल काव्य पाठ श्रृंखला के तहत 1 जुलाई को दोपहर 3 बजे सागर के वरदान होटल, सिविल लाइंस में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस श्रृंखला के पहले पड़ाव में मध्य प्रदेश और राजस्थान के ग्वालियर, सागर, भोपाल, जयपुर , जोधपुर और इंदौर आदि प्रमुख शहरों का समावेश है। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ऑटोरिस्पांसर्ज, कौटिल्य अकादमी, ओजल जैसी नामचीन संस्थाओं की भी सहभागिता से चल रहे एकल काव्य पाठ के इस कार्यक्रम के आयोजन में कवि आशीष द्विवेदी, नीलमणि झा सहित द सोलटॉक टीम के अन्य सदस्य अहम योगदान कर रहे हैं।
आशीष द्विवेदी ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि श्रृंखला की शुरुआत 30 जून को शाम 5 बजे ग्वालियर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, डीडीनगर में होने के बाद 1 जुलाई को सागर, 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे राज्य पशुपालन प्रशिक्षण सभागार, कुक्कुट भवन के पास भोपाल, 8 जुलाई को शाम 6 बजे दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स, हाऊस नंबर A-8, गोविंद मार्ग, कैलगिरी रोड, मालवीय नगर, जयपुर, राजस्थान, 9 जुलाई को शाम 5 बजे लकी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 8, कूड़ी भगतासानी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर, राजस्थान और 15 जुलाई को शाम 6 बजे अभिनव कला समाज सभागार, गांधी हॉल के पास, इंदौर में अंतरराष्ट्रीय कवि-गीतकार अमन अक्षर का एकल काव्यपाठ रखा गया है। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है।
उनका कहना है कि आधुनिकता की लालसा ने अंग्रेजी भाषा और पश्चिमी सभ्यता को पंख जरूर दिए हैं, लेकिन युवाओं ने भारतीय संस्कृति और हिंदी भाषा का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ने की हिम्मत भी दिखाई है। कवि सम्मेलनों की शोभा बढ़ाने के साथ नई पीढ़ी को भाषा और साहित्य का बोध करा रहे अमन अक्षर,इन दिनों युवा कवियों की श्रेणी में मंच की वाचिक परंपरा का सबसे चर्चित नाम हैं। कविता, गीत और हिंदी भाषा के प्रति समर्पण का भाव लिए हुए अमन अक्षर मौजूदा समय में हरेक कवि सम्मेलन और मुशायरे का जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। उनके द्वारा लिखे गये राम गीत के शब्द, धुन ने हर किसी को इतना प्रभावित किया कि अमन अक्षर को वर्तमान समय का तुलसी कहा जाने लगा है। कार्यक्रम के निशुल्क पास www.amanakshar.com तथा Allevents से मिल सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9838188296 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रस्तुति : राजकुमार सोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here