

मुस्कान बालिका गृह की बालिकाओं ने किया पर्यटन क्षेत्र मढ़ई का भ्रमण
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बालिकाओं को मढ़ई भ्रमण कराने के दिए थे निर्देश
नर्मदापुरम/28,जून,2023/
मुस्कान बालिका गृह की बालिकाओं ने बुधवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पर्यटन वन क्षेत्र मढ़ई का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बालिकाओं ने टाइगर, बायसन, हिरण, मोर, एवं अन्य वन्य जीव देखें। वन्यजीवों को देखकर बच्चे अत्याधिक उत्साहित एवं आनंदित हुए। उन्होंने भ्रमण के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को धन्यवाद दिया। भ्रमण के दौरान बालिका गृह के कर्मचारी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह चौहान, डिप्टी रेंजर श्री एल. एस. पटेल एवं पर्यटन विभाग श्री पी.एल. रघुवंशी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पिछले सप्ताह मुस्कान बालिका गृह इटारसी के भ्रमण के दौरान बालिकाओं की इच्छा पर उन्हें मढ़ई भ्रमण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए थें। जिसके पालन में बालिकाओं को भ्रमण कराया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
