डॉ. सूरज प्रकाश जी का पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था – शिव कुमार

डॉ. सूरज प्रकाश जी का पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था – शिव कुमार

जौनपुर।
भारत विकास परिषद परिवार द्वारा संस्थापक डा• सूरज प्रकाश जी 103वी जयंती मनाई जा रही है।
भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा कार्यक्रम की आरम्भ वन्देमातरम से शुरुआत की। परिषद ने पर्यावरण संगोष्ठी,तुलसी पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया । शाखाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा संस्थापक सूरज प्रकाश जी ने एक दीप जलाया जिससे कई और दीपक जल गये।
मुख्य अतिथि परिषद पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने बताया जीवन के अंतिम पड़ाव तक परिषद के माध्यम अपने सेवा कार्य को जारी रखा। पूर्व अध्यक्ष अवधेश गिरी ने कहा कोविड के बाद पर्यावरण महत्व सभी को मालूम पड़ा। डा• गौरव ने पेड को लगाने के बाद पेड-पौधे कैसे सुरक्षित रहे इस पर टी गार्ड लगाने की बात कही। प्रान्तीय दायित्वधारी दिलीप जायसवाल ने खुले जगहे पर पेड लगाने की बात कही । सचिव पंकज सिंह ने सूरज प्रकाश के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।उपस्थित सभी सदस्यगण को पूर्व अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने तुलसी पौध का वितरण किया।
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रान्तीय दायित्वधारी दिलीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्त, अवधेश गिरी,अतुल जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, डा• गौरव मौर्या अतुल सिंह, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन पंकज सिंह, आभार संजय अस्थाना ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here