

काव्यसृजन ने 10वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
पालघर।
रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन ने दस वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में २५ जून २०२३ दिन रविवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किया| योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय सफेदपुल साकीनाका के प्रांगण में आयोजन तीन सत्रों में किया गया|जिसमें प्रथम सत्र में सरस्वती पूजन वंदन व काव्यसृजन की ऐतिहासिक गाथा का गायन हुआ|लेखक आत्मिक श्रीधर मिश्र,प्रस्तुत कु.साधना पाण्डेय व संजवनी शर्मा ने किया|संस्था ने दोनो बालिकाओं को प्रशस्तिपत्र शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया|
द्वितीय सत्र में आ.सूर्यकांत शुक्ल जी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई|संचालन लालबहादुर यादव कमल जी ने किया|वक्ता संजय द्विवेदी,हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,सौ.कमलेश पाठक,जीतराम यादव,त्रिलोचन सिंह अरोरा जी रहे|विषय था “हिन्दी साहित्य के उत्थान में साहित्यिक संस्थाओं की उपयोगिता व योगदान”।सभी ने अपने सुन्दर विचार रखकर सभी श्रोताओं को लाभान्वित किया|सभी वक्ता अतिथियों का सम्मान संस्था ने शाल श्रीफल प्रशस्तिपत्र व पुष्पगुच्छ से किया|
त्रितीय सत्र में आ.कमलेश पाण्डेय तरुण जी की अध्यक्षता में काव्गोष्ठी का आयोजन किया गया|संचालन त्रिलोचन सिंह अरोरा जी ने किया|
काव्यगोष्ठी को अपनी रचनाओं से सुसज्जित करने वाले कवि –
पं.जमदग्निपुरी,”आत्मिक”श्रीधर,लालबहादुर यादव “कमल”,आनंद पाण्डेय “केवल”,माताप्रसाद शर्मा,तरुण तनहा,के डी शुक्ल,डॉ रामस्वरूप साहू,इंदू मिश्रा,सुमन तिवारी,रीता कुशवाहा,कमलेश हरीष पाठक,अमित शिवकुमार दुबे,हौंसिला अन्वेषी,कमलेश पाण्डेय”तरुण”, डॉ प्रमोद पल्लवी,आदि रहे|श्रोताओं ने सीजन की प्रथम बरसात की प्रथम काव्यगोष्ठी का खूब आनंद लिया|
मंच को अपनी गरिमामय उपस्थिति से मुख्य अतिथि अमित शिवकुमार दुबे,पा.जि.हि.साहित्य समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष,कल्याण से डॉ राम स्वरूप साहू,मुम्बई से के डी शुक्ल जी ने सुशोभित किया|अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और संस्था के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया|दस वर्ष पूर्ण करने पर संस्था को सभी उपस्थित जनों ने बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी|
अध्यक्षीय भाषण संक्षिप्त में आयोजन अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय तरुण जी ने दिया|आभार आत्मिक श्रीधर मिश्र ने प्रकट किया|संस्था ने सभी कवियों का सम्मान सहभागिता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया|मंचासीन अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल सम्मान पत्र पुष्पगुच्छ से किया|महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अमित शिवकुमार दुबे,राष्ट्रीय सचिव लालबहादुर यादव,कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार यादव संगठन मंत्री माता प्रसाद शर्मा,महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की अध्यक्षा इंदू भोलानाथ मिश्रा को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया|

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
