

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ 28 व 29 जून को ग्वालियर चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे
ग्वालियर 26 जून।
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ 28 जून को सुबह 9 बजे दतिया पहुंचेंगे, तत्पश्चात् सुबह 9.30 बजे मां पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे। श्री चुघ सुबह 10.30 बजे हवाई पट्टी दतिया में विकास तीर्थ कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 11.30 बजे से दतिया से मौ से मेहगांव के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री चुघ दोपहर 1 बजे मेहगांव में सरस्वती शा. मा. विद्यालय के सामने मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे भिण्ड में विधानसभा भिण्ड संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 4.30 बजे हॉस्पिटल के सामने महाजनसंपर्क अभियान में भाग लेंगे। शाम 6 बजे डॉ. गुलाब सिंह के निवास पर संपर्क में समर्थन करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ 29 जून को प्रात: 11 बजे सरस्वती मण्डल 103 सनसाइन टॉवर एबी रोड लक्ष्मीगंज हरेशिव गार्डन के पीछे संपर्क में समर्थन में भाग लेगे, उसके पश्चात् प्रातः 11:30 बजे श्री चुघ सबलगढ़, मुरैना के रवाना होंगे। उसके बाद श्री तरुण चुघ दोपहर 1:20 बजे सबलगढ़ में मंडी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् श्री चुघ 3:30 बजे सबलगढ़ से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री तरुण चुघ 29 जून को शाम 6 बजे किलागेट में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद श्री चुघ 7.30 बजे ग्वालियर से दिल्लाी के प्रस्थान करेंगे।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
