श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ

भारत माता अभिनंदन संगठन के तत्वाधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ

श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विलक्षण प्रतिभा के महान व्यक्ति थे – कवि अशोक गोयल राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत माता अभिनंदन संगठन

पिलखुवा।
भारत माता अभिनंदन संगठन के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने की। विशेष सानिध्य पी डी मित्तल जी रहा जो भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऋतु गर्ग, निर्दोष जैन लक्ष्य, वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम का आरंभ कवयित्री बीना गोयल ने मां शारदे की वंदना से किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडी मित्तल ने सभी रचनाकारों को अपने उद्बोधन से भारत माता अभिनंदन संगठन के बारे में अग्रिम जानकारियां दी उन्होंने बताया 11 सितंबर को भारत माता अभिनंदन दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन अनेक माताओं को सम्मानित किया जाएगा। कवि अशोक गोयल ने बताया भारत का मुकुट बचाने को प्राण बलिदान करने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विलक्षण प्रतिभा के महान व्यक्ति थे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे विलक्षण नेता थे जिनका जन्म बंगाल में हुआ परंतु बलिदान राष्ट्रीय एकता के लिए कश्मीर में हुआ। वीर राष्ट्रीय एकता के लिए अपने शरीर का उत्सर्ग करने वाले पहले राजनीतिक बलिदानी भी कहे जा सकते है। आज यदि कश्मीर में 370 नहीं है, दो झंडे नहीं दो विधान और दो प्रधान नहीं है, तो इसका श्रेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जाता है जिन्होंने 52 वर्ष की आयु में इतिहास रचा स्वयं नेतृत्व की नवीन परिभाषा गढ़ी । कवि अशोक गोयल ने डॉक्टर मुखर्जी पर अपनी कविता को जैसे ही प्रस्तुत की संपूर्ण हाल तालियों से गुंजायमान हो गया *सोने सी चिड़िया सा वैभव फिर भारत में जागे, अर्थ तंत्र का पुरुष नैतिकता को कभी न त्यागे। शोषण उत्पीड़न से जगती, फिर से मुक्त करानी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की यही कहानी। कार्यक्रम में नविका गोयल,हिमांक गोयल ने अपनी कविता से सभी का दिल जीत लिया।
अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी रचनाकारों का आभार कवयित्री ऋतु गर्ग ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here