

साहेबराव बानखेले की देहदान की घोषणा : लायन्स,नेत्रदान देहदान एवं अंगदान समिति के सहयोग से भरा 129 वा देहदान घोषणा पत्र
खण्डवा।
सलूजा कालोनी खण्डवा निवासी साहेबराव बानखेले ने देहदान का घोषणा पत्र भरा। जानकारी देते हुए समिति के संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि बेटी अंजना जायसवाल व दामाद आनंद जायसवाल की सहमति से लायन्स, नेत्रदान ,देहदान व अंगदान जनजागृति समिति के नारायण बाहेती, सुरेन्द्र सोलंकी,अनिल बाहेती,राजीव मालवीय,राजीव शर्मा, महेश पटेल,नेत्र सहायक प्रहलाद तिरोले,डॉ राधेश्याम पटेल, गांधीप्रसाद गदले, डॉ सोमिल जैन, चंचल गुप्ता,अखिलेश गुप्ता इंजी, के साथ ही सनत श्रीमाली, मुकेश झवर, हरवंत कुकरेजा ,लायन्स क्लब खण्डवा , सक्षम संस्था व महर्षि दधीचि संस्था के सहयोग से देहदान घोषणा पत्र भरकर समिति को सौंपा। घोषणा पत्र सोपते हुए साहेबराव ने कहाकि मेडिकल के छात्रों की शिक्षा के लिए मृत देह आवश्यक है।मेडिकल के छात्र हमारी मृत देह से सीखकर कुशल डॉक्टर बनकर मानव सेवा कर सके इस उद्देश्य से में देहदान की घोषणा कर रहा हु।समिति के सहयोग से यह 129 वा देहदान घोषणा पत्र भरा गया। साथ ही मरणोपरांत 8 देह मेडिकल कालेज को सौंपी गई। 479 व्यक्तियों के निधन उपरांत नेत्रदान किये गए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

देहदान बहुत अच्छा दान है। उससे कितने ही लोगों को जीवनदान मिलने के साथ ही मृत देह शोध के विद्यार्थियों के लिए काम आती है।