पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ शर्मा ने केंद्र,प्रदेश और क्षेत्र के विकास कार्यों की दी जानकारी

पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ शर्मा ने केंद्र,प्रदेश और क्षेत्र के विकास कार्यों की दी जानकारी

इटारसी।
मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों तथा स्थानीय स्तर पर हुए विकास कार्यों की जानकारी पत्रकारों को दी|
विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने बताया कि केंद्र की सरकार में जब से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी का शासन है तब से सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा वह रही है तथा यह क्रम निरंतर जारी है ।
उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो उसमें सभी वर्ग को लाभान्वित किया गया है । यही सरकार का मुख्य उद्देश्य भी होता है।
स्थानीय स्तर पर नर्मदापुरम और इटारसी में निरन्तर विकास कार्य किए गए हैं । विकास की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

जिन कार्यों की विधायक डॉ शर्मा ने जानकारी दी वेइस प्रकार हैं


नर्मदापुरम् में

1. जिला चिकित्सालय के लिए 25.42 करोड़ की एवं 145 एकड़ भूमि की स्वीकृति ।

2. विधि महाविद्यालय के लिए ग्राम में 1619 (34925 लाख का पुनरीक्षितका की प्रकृति।

3. बुधवारा मार्ग हेतु राशि आवंटन।

4. नर्मदापुर में आडिटोरियम 55 करोड़ ।

5. दशहरा मैदान नर्मदापुरम का उन्नयन 1.85 करोड़

6.होशंगाबाद का नाम परिवर्तन कर नर्मदापुर किया जाना।

7. बस स्टैंडर्माण हेतु 20 करोड़ की स्वीकृति।

8 . जलजीवन मिशन में ग्राम रायपुर में 27 के एस की स्ट्रोफिटिङ नलजल प्रदाय योजना स्वीकृत लागत 280.65 लाख। इसमें कुल 22 कि मी पाइप लाइन व टंकी का निर्माण ।

9 नर्मदा ब्रिज के लिये 5817 लाख।

10. शा.उ.मा.विद्यालय, पञ्चाखेा का सीएम में परिवर्तन एवं इस हेतु नये भवन हेतु।

39 करोड़ की स्वीकृति।

11. कोरीघाट, नर्मदापुरम में बाद से सुरक्षा हेतु पिचिन 671 करोड़ स्वीकृत। निविदा आमंत्रित की जा चुकी है।

12. 23.20 करोड़ की 13 सहके मंजूर रसलपुर से निटाया 350 करोड परदिह 3.13 करोड़, गरवाडा से कालोनी 2 करोड़ से पह करोड मालाखेडी ने रायपुर 338 करोड इटारसी से 125 करोड बाईपास 3.15 करोड़, नर्मदापुरम शहरी क्षेत्र 15 करोड इटारसी से डॉलर के करोड सोना साबरी से 2.34 करोड़ इटारसी बिज से नही मार्ग 2 करोड, रसलपुर पहुंच मार्ग 15 करोड ),

13 संजीवनी क्लिनिक (हाउसिंग बोर्ड संभागीय कार्यालय की रिक्त
भूमि पास नगर सुधार न्यास की रिक्त भूमि प्रताप नगर हाई स्कूल के बंद पानी टंकी की भूमि नगर पालिका है यर सेंटर बाजार क्षेत्र)

14. शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम् मे निर्माण।

6.12 करोड़।

इटारसी में

● बसस्टैंड हेतु 1.5 करोड़ राशि आवंटन एवं कार्य प्रारंभ ।
२-सावलखेडा मार्ग हेतु राशि लगभग 33 करोड़।

3 बम्हनगाँव मार्ग हेतु राशि आवंटन ।
4 स्थामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय, इटारसी का लोकार्पण एवं का प्रारंभ 1.90 करोड

5 इटारसी में ऐस्ट्रोटर्फ हेतु राशि की स्वीकृति

6. कन्या महाविद्यालय, इटारसी में कार्य।

7. महात्मा गाँधी स्मृति महा., इटारसी में भवन निर्माण हेतु 3.80 करोड़ ।

8 बार मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की (प्रत्येक क्लीनिक हेतु 27 लाख स्वीकृत।

9 पुरानी इटारसी दशहरा मैदान एवं खेल मैदान हेतु एक करोड़ स्वीकृत

10.शा. उ.मा. विद्यालय, इटारसी (म्युनिसपिल स्कूल) का सी.एम. राइज में परिवर्तन एक हेतु तहसील कार्यालय हेतु भूमि आवंटन एवं नये भवन हेतु 39 करोड़ की स्वीकृति

11. रेस्ट हाउस, इटारसी के नये भवन हेत राशि का आवंटन।

12. अनुविभागीय अधिकारी, इटारसी के नये कार्यालय का उद्घाटन 95 लाख ।
इसके अलावा भी अन्य विकास कार्यों की प्रकिया चल रही है।
विधायक डॉ शर्मा की इस पत्रकार वार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के अलावा अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here