ओलावृष्टि : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अशोक नगर कलेक्टर उमा माहेश्वरी से फोन पर चर्चा कर शीघ्र सर्वे कराने के दिए निर्देश

मुंगावली में ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का किसानों को शीघ्र मिले मुआवजा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अशोक नगर कलेक्टर उमा माहेश्वरी से फोन पर चर्चा कर शीघ्र सर्वे कराने के दिए निर्देश

ग्वालियर।
अशोक नगर जिले के मुंगावली तहसील में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सामने संकट खड़ा कर दिया है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से हजारों किसानों की फसल तबाह हो गई है। किसानों के दर्द को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल कलेक्टर श्रीमती आर उमा माहेश्वरी से फोन पर चर्चा कर शीघ्र सर्वे कराकर सरकार को रिर्पोट भेजकर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को बेमिजाज मौसम ने प्रदेश के कई जिलो में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं। मुंगावली में अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसल तबाह हो गई है। इस बात की खबर जैसे ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया तक पहुंची। वैसे ही उन्होंने जिला कलेक्टर को फोन पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का तत्काल सर्वे किया जाए। सर्वे रिर्पोट को शीघ्र ही शासन को भेजा जाए और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि यह प्राकृतिक प्रकोप है। इसे टाला नहीं जा सकता था लेकिन वे परेशान न हों हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here