थाना खालवा व्दारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा चुरा व अफीम के पौधे बरामद

थाना खालवा व्दारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा चुरा व अफीम के पौधे बरामद

खंडवा।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेकसिह तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीमा अलावा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना खालवा प्रभारी निरीक्षण गणपत कनेल व उनकी टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा चुरा व आफीम के पौधे आरोपीगण से बरामद किये गये।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुन्दरदेव तरफ से दो व्यक्ति बिना नंबर की नीले कलर की प्लेटिना मोटर सायकल से ग्राम गुलाई से सुन्दरदेव तरफ आने वाले है। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ अफीम है। जो कही बेचने की फिराक में ले जा रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु थाने से टीम का गठन कर सुन्दरदेव तरफ रवाना किया गया। सुन्दरदेव फारेस्ट रेस्ट हाउस के सामने सुन्दरदेव गुलाई रोड पर चेंकिग लगाकर मुखबिर द्वारा बताये हूलिए के व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी। तभी गुलाई तरफ से एक प्लेटिना मोटर सायकल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिनको रोका और मोटर सायकल चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वकील पिता दीपा चावडा बंजारा उम्र 40 साल निवासी रगसपुरिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच का होना बताया जिसको चेक किया तो उसके पास 110 ग्राम अफीम मिला तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछते उसने अपना नाम बंसतीलाल पिता हेमा डायमा जाति बंजारा उम्र 45 साल निवासी आमद थाना कुकडेश्वर जिला नीमच को चेक किया तो उसके पास 140 ग्राम अफीम मिला। दोनो के पास मिले 250 ग्राम अफीम किमती करीब 25 हजार रुपये की मिली। दोनो से अफीम के लाने के संबंध में पुछताछ की तो वकील चावडा ने बताया कि मैंने ग्राम गुलाई के विश्राम पिता मोतीलाल कोरकू से पार्टनरशीप कर उसके खेत में अफीम के पौधे लगाये है। उसी में से मेरे पास की अफीम निकालकर बेचने के लिए ले जा रहा था। बंसतीलाल ने बताया कि मैंने रमेश पिता शंकरलाल कोरकू निवासी गुलाई से पार्टनरशीप कर उसके खेत में अफीम के पौधे लगाये है। उसी में से मेरे पास की अफीम निकालकर बेचने के लिए ले जा रहा था। वकील ने बोला कि चलो चलकर खेत से अफीम के पौधे बरामद करा देता हूं और विश्राम कोरकू को पकडवा देता हूं। इसी प्रकार बंसतीलाल ने रमेश कोरकू के खेत से अफीम के पौधे बरामद करवाना और रमेश को पकड़वाने के संबंध में बताया। सबब रवाना होकर रमेश कोरकू के खेत में पहुंचे तो रमेश खेत में उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर पुछताछ की तो उसने बताया कि मैने बंसतीलाल के कहने पर मेरे खेत में अफीम के पौधे लगाये थे। जिनमें से कुछ डोडे तोडकर खेत में ही रखे है, सबब रमेश के खेत से पंचानों के समक्ष अफीम के पौधे उखडवाये और उन्हे तुलवाये तो एक क्विंटल पच्चीस किलो एवं अफीम के डोडे 45 किलो ग्राम मिले जिन्हे समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया गया। बाद रवाना होकर विश्राम कोरकू के खेत में पहुंचे जो खेत में बनी झोपडी में उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर पुछताछ की तो उसने बताया कि मैने वकील के कहने पर मेरे खेत में अफीम के पौधे लगाये थे। जिन्हे पंचानो के समक्ष खेत से अफीम के पौधे उखड़वाये और उन्हे तुलवाये तो दो क्विंटल मिले जिन्हे समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया गया। उक्त जप्त सुदा अफीम के पौधे 325 किलोग्राम, अफीम डोडा 45 किलोग्राम, अफीम 250 ग्राम, एवं एक प्लेटिना मोटर सायकल कुल किमती 8,27,000 रुपये का मादक पदार्थ जप्त किया गया। आरोपीयो का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/18 NDPS एक्ट के तहत दंडनीय होने से थाना खालवा पर अप.क्र. 108/2023 धारा 8/18 NDPS एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सरहानीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक गणपत कनेल, उनि राजेन्द्र सोलंकी, उनि सरोज मुवेल, सुनि रमाकांत मीणा, प्रआर.600 सुनील यादव, आर.717 गौरीशंकर शर्मा, आर.735 अजीत, आर. 800 कमल, आर. 832 दिनेश, आर. 812 राजेश, आर. 82 शैलेन्द्र, आर. 101 अनिल, आर.574 राजेन्द्र डांगरे, मर 366 आशा, मर.622 ज्योति, एंव सायबर सेल खंडवा से प्रा. जितेन्द्र राठौर, आर. सुनील लाडगे का विशेष योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here