श्री निषाद राज महराज जंयती 26 मार्च को मनाएगा मॉझी समाज

श्री निषाद राज महराज जंयती 26 मार्च को मनाएगा मॉझी समाज

इटारसी।
मध्य प्रदेश मॉझी समाज महासंघ इटारसी आज दिनाक 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को सम्मपन हुई बैठक में मध्य प्रदेश माझी समाज महासंघ प्रदेश के संगठन मंत्री कन्हैया रायकवार के द्वारा बताया गया कि इसमे समाज के हितो मे चर्चा के दौरान भगवान श्री निषाद राज महराज जंयती को लेकर सभी समाजिक बंधुओ ने अपने विचार रखे व तय किया गया कि श्री निषाद राज महाराज जी की जंयती पर दिनांक 26/03/2023 भव्य विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमे मंहासंघ इटारसी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश केवट पहलवान जी ने सबको एक मत करके रैली मे उपास्थित होकर समाज को एकता का मूलमंत्र दिया जिस मूलमंत्र कासभी ने सम्मान पूर्वक समर्थ करते हुये अपनी सहमति जताई जिसमे रैली का प्रारम्भ खेडापति माता मन्दिर CPE इटारसी से होकर इटारसी मुख्य मार्ग से होते हुये इटारसी जंयस्थम चौक परश्री निषाद राज महराज जी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर पूजा कर रैली जिला नर्मदापुरम के भीलपुरा मे जिसका समापन किया जायेगा बैठक मे सम्मित निषाद सेना अध्यक्ष श्री प्रदीप मांझं ,विनोद सुनानिया पूर्व अध्यक्ष रंदीप कहार ,रविशंकर सतौरे ,उमेश पटेल नर्मदापुरम दृारा कहा गया कि निषाद सेना मांझी समाज महासंघ मे सम्मलित होकर कार्य करेगी ओर हम एक ही बेनर के तले हमारा पूरा समाज काम करेगा मुख्यरुप से बैठक मे उपस्थित हुये प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश केवट पहलवान सचिव भीमसेन मालवीय संरक्षक अशोक मांझी संगठन मंत्री कन्हैयालाल रायकवार सलहाकार समिति भंवानी शकर कहार कारवाहक अध्यक्ष लीलाधर वर्मा उपाध्यक्ष हरीश केवट प्रदीप रायकवार अनिल केवट नरेश मांझी सुमित केवट वरिष्ट समाज सेवक दुर्गा रायकवार लक्ष्मण मालवीय कोषाअध्यक्ष नरेन्द मालवीय कार्यकारणी सदस्य रामदास केवट मोहनलाल कहार बदामीलाल कहार रामनारयण चंदेल हरगोविन्द कहार गणेश केवट शंकरलाल सकतपुरिया बालमुकद सुलेखिया फूलंचद सुलेखिया किशोर केवट अशोक चौहान संतोष मालवीय अजय वर्मा अखिलेश बाबा रोहित कहार राजेन्द्र केवट नानू कहार मिडीया प्रभारी मुकेश केवट निषाद सेना अध्यक्ष प्रदीप मांझी विनोद सुनानिया रंदीप कहार उमेश पटेल रविशंकर संतौरे सोनू रैकवार रोहित रैकवार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here