
तैलिक साहू समाज का कर्मा जयंती समारोह 19 मार्च को
महाआरती और युवा वाहन रैली रैली होगी मुख्य आकर्षण
विभिन्न प्रतियोगिता प्रतिभाओं का होगा सम्मान
लगेगा 56 भोग होगा भंडारा
लायंस क्लब फ्रेंड्स लगाएगा शुगर बीपी जांच शिविर
*इटारसी*
तैलिक साहू समाज की आराध्य माता कर्मा देवी की 1007 वी जयंती का मुख्य समारोह *खेड़ा इटारसी स्थित शाहू गार्डन* में संध्या 7 बजे से होगा तथा द्वारकाधीश बड़े मंदिर से दोपहर 12 बजे नव युवकों की युवा वाहन रैली सैकड़ों दो पहिया वाहनों के साथ निकलेगी। जिसमे
*कर्मा सखी संगम द्वारा विशेष इलेक्ट्रॉनिक दीयों के माध्यम से कर्मा देवी की महा आरती का आयोजन किया गया है* जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।
भगवान जगन्नाथ स्वामी एवं माता कर्मा देवी को छप्पन भोग लगाया जाएगा..
उक्त आशय की जानकारी नगर अध्यक्ष रमेश साहू एवं जिलाध्यक्ष विक्रांत बड़कुल युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक साहू एवं नगर युवा अध्यक्ष शुभम साहू ने संयुक्त रूप से दी..
मुख्य समारोह में समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के साथ साथ सहयोगी व्यक्तित्व का भी सम्मान किया जाएगा।
*कर्मा सखी संगम द्वारा अन्न बचाओ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा*..तथा गत वर्ष की भांति बीपी एवं शुगर का निशुल्क परीक्षण शिविर *लायंस क्लब फ्रेंड्स* के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
समारोह में ईना मीना डीका ग्रुप नर्मदापुरम की विशेष प्रस्तुति होगी।
मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के मुख्य सलाहकार रमेश के साहू एडवोकेट तथा प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू ने सामाजिक बंधुओं से निवेदन किया है कि संपूर्ण परिवार के साथ पधार कर कर्मा जयंती समारोह को सफल बनाएं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।