
गहलोत सरकार की बजट रिप्लाई में की गई घोषणा से कर्मचारी एवं आमजन में खुशी का माहौल
शिवगंज(राजस्थान) ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में शुक्रवार को बजट रिप्लाई में कर्मचारी हित में लिए गये फैसले, पाली को संभाग मुख्यालय बनाने व शिवगंज में डीएसपी कार्यालय खोलने सहित 19 नये जिले बनाने की घोषणा पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने घोषणा का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि तत्कालीन गहलोत सरकार के शासनकाल में पाली को 2013 में शिक्षा विभाग के तीन जिलों का संयुक्त निदेशक स्तर का संभागीय मुख्यालय बनाने ऐतिहासिक घोषणा की थी जिससे शिक्षा विभाग के शिक्षकों को समस्या समाधान में बडी राहत मिली। अब पाली को संभाग मुख्यालय बनाने से आमजन को काफी हद तक प्रभावी माॅनिटरिंग के साथ प्रशासनिक समस्या समाधान में राहत मिलेगी। साथ ही राजस्थान में 19 नये जिले एवं 3 नये संभाग मुख्यालय बनने, सिरोही जिले के शिवगंज में डीएसपी कार्यालय खोलने, सिरोही लाॅ काॅलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने, सिरोही पीजी काॅलेज में एमबीए पाठ्यक्रम खोलने, रोडवेज बस स्टेण्ड का जिर्नोद्वार करने, मातरमाता एवं वाडाखेडा सिरोही वन रैन्ज में वृक्षारोपण व वन्य जीवों का संरक्षण कार्य शुरू करने से सिरोही विकास की ओर अग्रसर होगा। गहलोत सरकार द्वारा कर्मचारी हित में मई 2023 से रिटायरमेन्ट के दिन ही समस्त परिलाभों की स्वीकृति जारी करने की घोषणा, कर्मचारियों को अग्रीम वेतन आहरण की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा, 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेन्शनसर् को पेन्शन राशि में बेसिक पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेन्शन की घोषणा, सातवें वेतन में वेतन निर्धारण हेतु विकल्प पत्र के कारण वेतन में हो रही हानि को देखते हुए नियमों में पुनः विकल्प दिये जाने के ऐतिहासिक फैसले से हजारों शिक्षकों को वेतन में फायदा होगा। इस तरह गहलोत सरकार की बजट रिप्लाई में आमजन एवं कर्मचारियों के लिए बडी सौगात मिलने से शिक्षक वर्ग एवं आमजन में खुशी का माहौल हैं। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निहालसिंह, ओम आचार्य, प्रीति गुर्जर, जयकिशन पंचारिया, डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया, रामबाबूसिंह, अशोक कुमार त्रिवेदी, नरेन्द्र शर्मा, नारायणदास शर्मा, राजेश कल्ला, बृज मोहन मीणा, राम कल्याण गुर्जर, देवेश खत्री, इनामुल हक कुरैशी, छगनलाल भाटी, इन्दरमल खण्डेलवाल, मनोहरसिंह चैहान, सत्यनारायण बैरवा, विनोद नैनावत सहित प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सैकडों पदाधिकारियों ने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।