
हिंदी
जन जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी।
जिसने पूरे देश को जोड़ रखा है ,
वे मजबूत धागा है हिंदी।
हिंदी हैं हमारी राज्यभाषा,
न करो इसका अपमान ,
अगर हो गया इसका अपमान,
तो न रहेगा भारत महान ।
हिंदी का है हमारे राज्य में,
बहुत बड़ा हाथ,
जितना ज्यादा हो सके,
उतना देना इसका साथ।
जैस्मिन कौर भल्ला
कक्षा 6
रायपुर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।