काव्य : हिंदी – जैस्मिन कौर भल्ला ,रायपुर

हिंदी

जन जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी।
जिसने पूरे देश को जोड़ रखा है ,
वे मजबूत धागा है हिंदी।

हिंदी हैं हमारी राज्यभाषा,
न करो इसका अपमान ,
अगर हो गया इसका अपमान,
तो न रहेगा भारत महान ।

हिंदी का है हमारे राज्य में,
बहुत बड़ा हाथ,
जितना ज्यादा हो सके,
उतना देना इसका साथ।

जैस्मिन कौर भल्ला
कक्षा 6
रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here