नागरिक पत्रकारिता : पार्क का मुख्य द्वार फिर हुआ बन्द- विनोद कुशवाहा ,स्वतंत्र पत्रकार

102

0 नागरिक पत्रकारिता

पार्क का मुख्य द्वार
फिर हुआ बन्द

– विनोद कुशवाहा
स्वतंत्र पत्रकार

म प्र विकास यात्रा 21 फरवरी को नगर में प्रवेश कर रही है । नगर में भी विशेषकर वार्ड क्र 13 में । उल्लेखनीय है कि विकास यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे करेंगे । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद तथा नगरपालिका परिषद की राजस्व समिति की सभापति अमृता मनीष ठाकुर द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के सहयोग से वार्ड में स्वीकृत कराये गये कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कराया जाएगा । ज्ञातव्य है कि सम्पूर्ण कार्य की निर्माण लागत 56 लाख रुपये बताई गई है । हालांकि कमला नेहरू पब्लिक स्कूल से एल आई जी 77 तक रोड निर्माण कार्य कराया जाना अभी शेष है । खैर । उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए वार्ड वासी उपरोक्त समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रति आभारी हैं । विगत् दिनों नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे , सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर , पार्षद द्वय अमृता मनीष ठाकुर , मंजीत कलोसिया वार्ड के ठीक मध्य में स्थित श्री प्रकाश वल्लभ सोनी स्मृति उद्यान का निरीक्षण करने आए थे । तब उनका ध्यान पार्क के बन्द मुख्य द्वार की ओर आकर्षित किया था । अध्यक्ष महोदय ने मौके पर ही बन्द द्वार नियमित रूप से खोले जाने के निर्देश भी दिये । उनकी सक्रियता का परिणाम यह हुआ कि पार्क का बन्द द्वार भी खुल गया और चौकीदार भी उपलब्ध करा दिया गया । मगर यह ‘चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात’ वाली उक्ति साबित हुई । अब पुनः छोटे-छोटे बच्चों को पार्क का बड़ा गेट फांदकर पार्क में आना-जाना करना पड़ता है । चौकीदार भी लापता है । पार्क अंधेरे में डूबा रहता है । मंदिर के पास शीशम का पेड़ बाउंड्री वॉल की ग्रिल पर गिरा पड़ा है । इन सब स्थितियों के चलते कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है । इसके लिए कौन उत्तरदायी होगा ? आशा है मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले एवं सहायक यंत्री आदित्य पांडे इसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करेंगे ।

एल आई जी / 85
प्रियदर्शिनी कॉलोनी
इटारसी .
96445 43026

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here