
हर घर झंडा अभियान : वैश्य समाज भी भागीदारी निभायेगा
इटारसी।
मप्र वैश्य महासम्मेलन की जिला नर्मदापुरम इकाई भी हर घर झंडा अभियान में अपनी भागीदारी निभायेगा। समाज ने तय किया है कि हर घर झंडा अभियान में सभी वैश्य बंधु अपने घरों पर झंडा फहराकर अपनी सेल्फी फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करेंगे।
समाज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारे प्राणों से प्रिय हमें देश का मान और सम्मान है, देश का गौरव बढ़ाने वाला हमारा तिरंगा हमें अपने प्राणों से अधिक प्रिय है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान का जो आगाज किया गया है। इस अभियान को हम सबको मिलकर पूर्ण करना है।
हर घर झंडा अभियान के लिए हुई बैठक में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई होशंगाबाद अध्यक्ष संजय शिल्पी, पूर्व संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल, नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग,नगर प्रभारी अजय खंडेलवाल, मेघराज राठी, अनिल राठी, जिला प्रभारी युवा शाखा अनुराग जैन, नगर युवा इकाई अध्यक्ष रितेश दरड़ा, महिला इकाई अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, जिला महामंत्री हरीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल हनी मेडिकल, मनोज अग्रवाल सहित समाज के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।