
तैयार होगा भोपाल जिले का साहित्यिक गजेटियर
भोपाल।
गजेटियर या राजपत्र शासन द्वारा जारी किया गया वह महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसमें किसी भी क्षेत्र या विषय विशेष की सम्पूर्ण व अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
ज्ञातव्य हो कि विगत वर्षों में मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण जिलों में से तीन जिलों के गजेटियर संस्कृति विभाग द्वारा तैयार कराए गए थे। शेष जिलों के साहित्यिक गजेटियर तैयार कराने हेतु संस्कृति विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें प्रत्येक जिले का प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
भोपाल जिले के साहित्यिक गजेटियर हेतु वरिष्ठ साहित्यकार एवम लघुकथा शोध-केंद्र के उपाध्यक्ष श्री गोकुल सोनी को नामांकित किया गया है। श्री सोनी ने 20 जुलाई तक सभी साहित्यकारों एवम संस्थाओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर हस्ताक्षरित एवम फोटो सहित – 82/1, सी-सेक्टर, साईंनाथ नगर, कोलार रोड, भोपाल पर डाक द्वारा एवम वर्ड में टाइप कराकर विवरण फोटो सहित ई-मेल- sahityakaar@2022 पर आमंत्रित की है। इस हेतु अधिकांश साहित्यकारों को व्हाट्स-एप पर पत्र भी भेज दिए गए हैं। पत्र का प्रारूप श्री गोकुल सोनी के फेसबुक पर भी उपलब्ध है।
गजेटियर में वर्तमान के साथ ही दिवंगत साहित्यकारों का एवम पूर्व साहित्यिक संस्थाओं का व्यौरा होगा साथ ही भौगोलिक, राजनैतिक, ऐतिहासिक एवम सांस्कृतिक परिदृश्य की जानकारी का समावेश होगा। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के सृजन हेतु श्री सोनी ने सभी साहित्यकारों से एवम पत्रकार बंधुओं से उदार मन से सहयोग करने का निवेदन किया है, ताकि सभी रचनाकारों के संज्ञान में यह लाया जा सके।
गोकुल सोनी
उपाध्यक्ष- लघुकथा शोध केंद्र, भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
उपयोगी समाचार, आभार
हार्दिक आभार