
अपनत्व की सीढ़ी
किसी ने कहा है –
हमें युद्ध नहीं, दूध चाहिए
बुद्धत्व की कसौटी पर
खरा उतरनेवाला बुद्ध चाहिए
हमें चाहिए शिवा जी का शौर्य
रानी की कुर्बानी
प्रताप का तलवार थामे
ऐसा हिन्दुस्तान
जिसमें जोश का जज़्बा
समानता की सांस
और
कुछ खास करने की तमन्ना के साथ
खड़ा दिखे
अपनत्व की सीढ़ी।
–नरेन्द्र प्रसाद सिंह
नवादा बिहार
व्हाट्स एप नंबर:9973121452.

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।