
वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया
खंडवा।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया। यह जानकारी देते हुए संस्था के तनीश गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की बहिनों ने रानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विस्तार से बताया तत्पश्चात संस्था प्राचार्या श्रीमती शोभा तोमर दीदी ने भी बहिनों के बीच वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता व साहस का विस्तार से वर्णन किया। इधर बहिने भी रानी की वीरता व साहस के किस्सों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुन रही थी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार व बड़ी संख्या में बहिनें मौजूद थी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।