
प्रभात वर्मा को संरक्षक बनने पर बधाई दी
जबलपुर ।
श्री प्रभात वर्मा लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक दस्तक प्रभात पटना के संपादक को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने संरक्षक मनोनीत किया। श्री प्रभात वर्मा को संरक्षक मनोनीत करने पर कवियों, साहित्यकारों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में दिनांक 24.06.2022 को कवि संगम त्रिपाठी ने प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के प्रेरणा स्त्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी जी व बनारस के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भिक के प्रस्ताव से अमृता गुप्ता जनकपुर धाम नेपाल की मशहूर कवयित्री को राष्ट्रीय संयोजक (नेपाल महिला शाखा) व शिक्षाविद कवयित्री सुलभा राजपूत सूरत गुजरात को प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया है।
श्री प्रभात वर्मा जी को व अमृता गुप्ता, सुलभा राजपूत को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के पदाधिकारियों व कवि साहित्यकारों ने बधाई दी।
श्री प्रभात वर्मा जी को सर्वश्री मन्तोष भट्टाचार्य, अजय पांडेय, नंदलाल मणि त्रिपाठी, जलज शर्मा, अजय प्रकाश मिश्रा, के. एल.सोनी विनोदी, बलराम यादव, देवदत्त द्विवेदी, गोपाल जाटव विद्रोही, दिलीप अग्रवाल, पप्पू सोनी, सुबाष चंद्र, मनोहर सिंह चौहान ‘मधुकर’, पी. एल. सोनी, जि. विजय कुमार, कवयित्री अंजना सिंह, रंजना साहू बारीक, अनीता गौतम आदि ने बधाई दी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।