
नर्मदापुरम जिले के मूर्तिकार रोहित प्रजापति जयपुर में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा हुए सम्मानित
जयपुर।
नर्मदापुरम जिले के आदिवासी विकास खंड केसला के निवासी मूर्तिकार रोहित प्रजापति ,को अर्जुन माटी कला अवार्ड से माटी मानस अर्जुन कला संग्रहालय जयपुर द्वारा लोक सभाध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला एवम प्रमुख प्रचारक निंबाराम जी के द्वारा आज सम्मानित किया गया जो की जिले के लिए सम्मान की बात है।स्पीक मैके के समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि श्री रोहित प्रजापति केसला में अपनी पारिवारिक विरासत में मिली इस कला के प्रति समर्पित है जिसकी तारीफ मंच से अथिति श्री ओम बिड़ला द्वारा भी की गई।जिले एवम प्रदेश का नाम रोशन करने वाले केसला के रोहित प्रजापति का इटारसी में सम्मान किया जाएगा।उनकी इस उपलब्धि पर सुनील बाजपेई एवम उनके मित्रो ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।