
तवा देनवा यूथ क्लब का आयोजन
सभी प्रत्याशियों ने एक मंच से रखे विचार
वोट चाहे जिसे दे ,वोट अवश्य देने जाए – भारद्वाज
इटारसी ।
तवा देनवा यूथ क्लब के तत्वाधान में एकता मंच का आयोजन तवानगर में रखा गया इस कार्यक्रम में पंचायत चुनाव में खड़े समस्त प्रत्याशियों को एक मंच पर आमंत्रित किया गया और पूरी निष्पक्षता के साथ उन्हें अपना अपना विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रानीपुर तवानगर से जनपद सदस्य की प्रत्याशी श्रीमती उमा कलमे, सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती मीना परते और सरपंच पद के प्रत्याशी श्री शिव कुमार धुर्वे सर प्रत्याशियों के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्टीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज , एवं अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा सिंह राजपूत, एवं प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष जफर सिद्दीकी ,उपस्थित थे। स्थानीय इंदिरा चौक पर सैकड़ों मतदाताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।जिसमे सभी प्रत्याशियों ने बारी बारी से एक ही मंच से अपने विचार रखे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिव भारद्वाज ने कहा की ऐसे आयोजन सभी दूर होना चाहिए,उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से कहा कि वोट चाहे जिसे दे,किन्तु वोट डालने अवश्य जाएं,प्रजातंत्र में यह अधिकार हमें मिला है ।कृष्णा राजपूत ने कहा कि हमारा प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो हमारी समस्याएं प्रशासन ओर उच्च अधिकारियों के बीच रख सके।जाफर सिद्धिकी ने कहा कि तवा देंनवा एकता क्लब ने सभी प्रत्याशियों को बेहतर मोका दिया है ।कार्यक्रम के आयोजन में तवा देनवा यूथ क्लब संरक्षक बशारत खान, तवा देनवा यूथ क्लब अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर , तवा देनवा यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष इशरत खान टोनी,आशीष मिश्रा, रोहित धुर्वे, विवेक पाल सुरेश पासी, श्री राम कलमे, श्रीमती मीनाक्षी चेक, पिंकी, ज नी बाई सूर्यवंशी सहित सैकड़ों सैकड़ों ग्रामीण मतदाता मौजूद रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।