
योग दिवस पर योग
इटारसी।
आज अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर जन अभियान परिषद से सम्ब्रद्ध संस्था नव अभ्युदय द्वारा इटारसी के आदिम जनजाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावास मे निवासरत कॉलेज की छात्राओं के साथ गायत्री मंत्र उच्चारण करके योग के विभिन्न आसनो को करा कर योग दिवस मनाया| इस अवसर पर संस्था प्रमुख ने सूर्य नमस्कार, हल आसन, व्रज आसन, तितली आसन, ताड़ आसन, लोम विलोमआदि करवाये और योग का महत्व बताया| इस अवसर पर छात्रावास प्रमुख ज्योति शुक्ला जी, सोनिका कनौजिया, सनी, मेघा आदि भी उपस्थित रहे|

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।