
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर
योग
पल ,क्षण व काल का
यों करिए कुछ योग
हो पावे स्व से मिलन
होगा तब ही योग
वायु दीजिये,प्राण में
नित,प्रातः या शाम
चेतन जागृत हो जावे
होगा ,प्राणायाम
शुद्ध वायु तन में मिले
होवें दूर विकार
आत्मा को पोषण मिले
आवें, शुद्ध विचार
अनुशासन का शासन हो
नित,निज जीवन में
एकता,मानवता में,और
सब तन में,मन में
प्राणायाम व योग है
एक,जीवन माध्यम
स्वस्थ देश व जन गण रहें
ब्रज,यह सब में उत्तम
डॉ ब्रजभूषण मिश्र
भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।