
ककस की अदालत में जबलपुर के गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने दिए आरोपों के उत्तर
खण्डवा।
ककस की अदालत आन लाइन गूगल मीट पर 19 जून 2022 रविवार 6-30 बजे से 7-30 बजे शाम को लगी।
कटघरे में गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुर उपस्थित रहे।
जज के रूप में विश्व सभ्रांत समाज के कार्यकारी विश्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला हिंडौन सीटी एवं दूसरे जज –
शरद जायसवाल हास्य कवि कटनी उपस्थित रहे ।
प्रश्नों की झड़ी लगाते रहे अधिवक्ता सुनील उपमन्यु ।
इस अवसर पर विश्व सभ्रांत समाज के संस्थापक पण्डित शीतला प्रसाद त्रिपाठी भी उपस्थित रहे व अदालत की पूरी कार्यवाही सुनी।
गनेश श्रीवास्तव प्यासा को कटघरे में ससम्मान लाए कवि तारकेश्वर चौरे ।
ककस की अदालत में अदालत के निवेदन पर,सर्वश्री पूर्णिमा मलतारे,मनीषा बजाज,अर्चना शर्मा ,वर्षा उपाध्याय, सुरेंद्र पहारे,इमरतलाल नन्दौरे,रामसुंदर मिश्रा,रंजना जोशी ,
सन्तोष ने रचना सुनायी ।
शीतला प्रसाद शुक्ला एवं शरद जायसवाल जज महोदयों ने गणेश श्रीवास्तव प्यासा के उत्तरों को सुन सत्यता को देखते हुए बाइज्जत बरी कर दिया वही शीतला प्रसाद शुक्ला जी ककस जज द्वारा हिदायत भी दी गयी कि राजनीति काजल की कोठरी होती है ,जितना बच सके बचिए।
भारत माता की जय के साथ ककस अदालत समाप्त हुई ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।