
साहित्य संगम संस्थान का आयोजन :महाकाव्यमेध वार्षिकोत्सव
जबलपुर।
साहित्य संगम संस्थान काव्यमंच दिल्ली के तत्वावधान में दिनांक 10.06.2022 को जबलपुर मध्यप्रदेश इकाई की समस्त बहनों के संयोजन में दत्त रूसी डेंसी होटल के सभागार में भव्य साहित्य समागम समारोह आयोजित किया गया जिसमें सुषमा वीरेंद्र खरे को विद्यावान विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि के साथ ही साहित्य प्रणेता की उपाधि उनके हिन्दी भाषा के प्रति सतत् समर्पण व सतत लेखन प्रयास को देखते हुए संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी व सचिव सक्षम जी के करकमलों द्वारा प्रदान की गई और आदरणीय दीदी कलावती करवा जी ने मोती की माला ,अंगवस्त्र, एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। सुषमा खरे जी प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा की प्रांतीय संयोजक है उनकी इस उपलब्धि पर कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी व कहा कि आपके अमूल्य साहित्य सेवा से समाज को नई दिशा मिलेगी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।