
बूंद बूंद पानी को तरस रहा न्यास
महोदय ,
इन दिनों शहर की न्यास कॉलोनी के वाशिंदे पीने के पानी को तरस रहे हैं । बूंद बूंद पानी को मोहताज कॉलोनी के रहवासियों को 24 घन्टे में केवल एक समय ही पानी दिया जा रहा है । पानी का प्रेशर इतना कम रहता है कि पीने के लिये भी पानी नहीं मिल पाता । कॉलोनी के अन्य क्षेत्रों की तुलना में एल आई जी 77 से एल आई जी 90 की लाइन में पानी की समस्या सबसे ज्यादा विकट है । यहां के निवासी मंदिर के नलों में आने वाले पानी पर पूरी तरह निर्भर हैं । इन्हीं नलों से कॉलोनी के अन्य लोग भी पानी भर रहे हैं । क्या बच्चे क्या महिलाएं सभी यहां से पानी ढोने के लिए बाध्य हैं । पानी की समस्या को लेकर हर साल की तरह इस साल भी जनप्रतिनिधियों से कोरे आश्वासन ही मिले । ज्यादा कुछ उठापटक होती है तो आचार संहिता का हवाला दे दिया जाएगा । फिर पांच साल को फुर्सत । पूर्व में नगरपालिका के चुनावों के प्रत्याशियों ने पांच साल अपनी शक्ल नहीं दिखाई । चाहे वो हारे हुए प्रत्याशी हों या फिर जीते हुए प्रत्याशी क्यों न हों । अभी पिछले दिनों ही वार्ड क्रमांक 13 से भा ज पा की संभावित प्रत्याशी अमृता मनीष ठाकुर ने कॉलोनी में विधायक निधि से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की सूची जरूर जारी की है पर अधिकृत तौर पर इस तरह की कोई सूचना नहीं है । … और हां इसमें एल आई जी 77 से एल आई जी 104 के बीच बनाई जाने वाली नाली का भी कहीं कोई उल्लेख नहीं है । कुछ ही दिनों में मानसून दस्तक देगा । यदि इस बार भी उपरोक्त नाली का निर्माण नहीं होता है तो फिर इस लाइन के घरों में वर्तमान कच्ची टूटी फूटी नाली के ओव्हर फ्लो होने के कारण सामने से पानी भरना तय है । अफसोस कि अब तक शीवर लाइन की सफाई भी नहीं हुई है । इसलिए स्व श्री प्रकाशवल्लभ सोनी स्मृति उद्यान के आसपास के मकानों में शीवर लाइन का गंदा पानी भरना भी निश्चित है । अतएव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान क्षेत्रीय विधायक माननीय डॉ सीतासरन शर्मा , पूर्व पार्षद कुलदीप रावत , पूर्व पार्षद अमृता मनीष ठाकुर , नगर पालिक प्रशासक एम एस रघुवंशी , मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले , सहायक यंत्री आदित्य पांडे से विनम्र अनुरोध है कि न्यास कॉलोनी की उपरोक्त समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मानवीय आधार पर इन समस्याओं के निराकरण हेतु पहल करें । आभारी रहूंगा ।
– विनोद कुशवाहा
एल आई जी / 85
न्यास कॉलोनी
इटारसी .
96445 43026

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।