
छोटे पर्दे पर नजर आएंगे कवि राजेन्द्र मालवीय
इटारसी।
शहर के अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि राजेंद्र मालवीय आलसी 10 जून से शुरू होने वाले कार्यक्रम में नजर आएंगे रात 9 बजे शेमारू टीव्ही चैनल पर नजर आएंगे। टीव्ही चैनल के हास्य कार्यक्रम वाह भाई वाह में मालवीय ने अपनी प्रस्तुति दी है, पिछले दिनों इस शो की रिकार्डिंग हुई है। मालवीय ने बताया कि टीवी कलाकार शैलेष लोढ़ा ने इस कार्यक्रम की एकरिंग की है। रेलवे अधिकारी रहे मालवीय लंबे समय से देश-विदेश में कवि सम्मेलन और टीव्ही शो में अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्हें आलसी की उपाधि मिली है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।